संवाददाता पूजा सिंह की रिपोर्टस
साहेबपुर कमाल: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सनहा परोरा बजरंग चौक पर स्थित श्री श्री 108 चैती दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्रि को लेकर भव्य मेला की तैयारी शुरू हो गई है। पुरे जिलेभर में इस मंदिर की एक बड़ी विशेषता है जहां माता दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ भारत माता की भी पूजा की जाती है। मंदिर के मुख्य पुजारी पंकज झा ने बताया कि चैत्र नवरात्रि का पावन त्योहार 9 अप्रैल से प्रारंभ हो गई है। आज से मंदिर में पुरे विधि विधान पूजा अर्चना के साथ कलश की स्थापना हो गई है। नौ दिनों तक माता के नौ स्वरूपों की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना से उपासना की जायेगी। इस बार माता रानी घोड़े पर विराजमान होकर हर घर में पधारी हैं। चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक रहेगी। 17 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। पंडित जी कहा कि जब माता घोड़े पर सवार होकर आती है तो उसे ज्यादा शुभ नहीं माना जाता है। ऐसी स्थिति में समाज और राजनीति में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। मेला की तैयारी को लेकर मंदिर समिति के सदस्य रंजीत सिंह बताया कि आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ हुआ है। नौ दिनों तक माता के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाएगी। रामनवमी के बाद दो दिवसीय भव्य मेला का अयोजन किया गया है। जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। पुरी व्यवस्था के मेला किया जायेगा। प्रत्येक तरह के मिठाई खिलौने की दुकान व झूले लगाया जाएगा। मेला में आए हुए श्रृद्धालुओं को कोई दिक्कत परेशानियों का सामना करना न पड़े इसके लिए निगरानी कमिटी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि बजरंग चौक पर 1983 में श्री श्री 108 चैती दुर्गा मंदिर की स्थापना स्वर्गीय रामजी सिंह के द्वारा किया गया था।1983 से लेकर 2022 तक स्वर्गीय रामजी सिंह ने चैती दुर्गा मंदिर व मेला में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए। उनकी योगदान को कभी कोई भुला नहीं सकता। उनकी याद हमलोंगो को हमेशा रहेगी। इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष भिखारी सिंह सदस्य रमेश सिंह उर्फ (दादा भाई) कृष्णनंद सिंह (डीलर)बिहारी साह हरदेव साह कोषाध्यक्ष जितेंद्र झा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।