लखीमपुर की घटना पर सियासत तेज, आज पहुंचेंगे कई विपक्षी नेता उत्तर प्रदेश। लखीमपुर में हुई दर्दनाक घटना ने यूपी की सियासत तेज कर दी है। जहां घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आधे में ही अपना गोरखपुर का दौरा रद्द कर दिया था, वहीं अब यहां विपक्षी नेताओं का पहुंचना भी शुरू हो गया है। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी भी रविवार रात को लखनऊ पहुंचीं, जहां से वह आधी रात ठीक 12 बजे लखीमपुर के लिए निकल गईं। लखनऊ पहुंचने के बाद वह कौल हाउस पहुंची थी, जहां पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट करने की कोशिश भी की। जब वह कौल हाउस से बाहर आयीं और पुलिस से रोके रखने का काऱण पूछा। इसके बाद वह यहां से पैदल ही चल पड़ीं और बालू अड्डे चौराहे के आगे जाकर गाड़ी में बैठ कर लखीमपुर के लिए रवाना हो गईं। लखीमपुर जाने वाली टीम में उनके साथ सांसद व स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, अंशु तिवारी, मुकेश सिंह चौहान, लल्लन मिश्र आदि नेता भी हैं। दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षक भूपेश सिंह बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के भी आज लखीमपुर पहुंचने की बात सामने आ रही है। उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने भी आज वहां जाने की घोषणा की है। बसपा नेता सतीश मिश्र को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है। चंद्रशेखर आजाद को भी सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया था, उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है। कुल मिलाकर, लखीमपुर के मुद्दे पर विपक्षी सरकार पर पूरी तरह हावी होने की कोशिशों में जुट गए हैं। उधर, सरकार मामले के डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस प्रदेश स्तर के सभी बड़े अधिकारी रविवार को ही लखीमपुर पहुंच चुके हैं। बता दें कि लखीमपुर खीरी में हुए बवाल में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में 12 से ज्यादा किसान जख्मी हो गए थे। आपको बता दें रविवार को यह हादसा तब हुआ था, जब रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर खीरी में थे। दोपहर में उनको केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव बनवीरपुर जाना था। उप मुख्यमंत्री के आने के विरोध में सुबह से ही किसान उतर आए थे। तिकुनियां के महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में बनाए गए हेलीपैड पर किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रालियां खड़ी कर दीं। सैकड़ों की संख्या में काले झंडे लेकर किसान वहां मौजूद थे और उप मुख्यमंत्री के विरोध का ऐलान कर रहे थे। इसी बीच बनवीरपुर से निकली भाजपा नेताओं की गाड़ियां किसानों की भीड़ में घुस गईं। वहां किसानों के साथ विवाद हुआ तो गाड़ियों ने किसानों को रौंद दिया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने हादसा करने वाली गाड़ियों में तोड़-फोड़कर आग लगा दी। कार में जो भाजपाई मिला, उसको पीटा। इसके बाद भगदड़ मच गई। किसानों का आक्रोश देखकर पुलिस भी मैदान छोड़कर भाग खड़ी हुई।