बेगुसराय: बछवाड़ा थानान्तर्गत चमथा ( नम्बर) में 5.11.19 को समय करीब 4:00 बजे शाम में भूमि विवाद को लेकर नागेन्द्र राय पे० इन्द्रराय ,
अमरजीत राय पे० जगदेव राय ,
शिला देवी पति जगदीश राय सभी सा० चमथा गोप टोल थाना बछवाड़ा जिला – बेगूसराय की गोली लगने के कारण मृत्यु हो गई थी एवं अमन कुमार एवं नवनीत कुमार जख्मी हो गये थे। इस संबंध में बछवाड़ा थाना काण्ड संख्या-209/19, 302 / 307/504/506 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया था।पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा इस कांड का अनुसंधान के क्रम में इस घटना में वांछित अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा रविन्द्र मोहन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें पु०नि० राजीव लाल, अंचल निरीक्षक तेघड़ा पु०अ०नि० अजीत कुमार
थानाध्यक्ष बछवाड़ा पु०अ०नि० अरबिन्द कुमार सुमन अपर थानाध्यक्ष बछवाड़ा, स०अ०नि० अबोध कुमार सिंह बछवाड़ा थाना एवं सशस्त्र बल बछवाड़ा थाना को शामिल किया गया। गठित टीम के द्वारा लगातार सूचना ,आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए दिनांक दिनांक 22.06.23 को ट्रिपल मर्डर में संलिप्त अपराधी वीरेन्द्र राय उर्फ लालो राय, पे० देवेन्द्र राय, सा० – चमथा नंबर, थाना- बछवाड़ा जिला- बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया।