चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगुसराय : 4.जून 023 को समय करीब 12:00 बजे दिन में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि वीरपुर थाना अन्तर्गत ग्राम पकड़ी मटखुनवा के पास 04 हथियारबंद अपराधकर्मी किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए है प्राप्त गुप्त सूचना पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार को दिया गया तथा निर्देशानुसार पु०अ०नि० समरेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष वीरपुर, स०अ०नि० विनोद कुमार प्रसाद एवं सशस्त्र बल वीरपुर थाना की टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मी विपिन कुमार पे० उजागर महतो सा० रौन थाना अलौली जिला – खगडिया, गुड्डु कुमार पे० अमीर पासवान सा० भवानंदपुर थाना-वीरपुर जिला- बेगूसराय एवं मो0 शमीम पे० कुबुबधीन सा० भवनाथपुर थाना-वीरपुर जिला- बेगूसराय को 1 देशी कट्टा एवं 1 जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।समय पर पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के कारण अपराधी को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके कारण अपराध की एक बड़ी घटना को टाल दिया गया।छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।