स्क्रैप कारोबारी से रंगदारी व फायरिंग के मामले का पुलिस ने किया खुलासा ,तीन अपराधकर्मियों को किया गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के उलीडीह ओपी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां बीते 8 अप्रैल को स्क्रैप कारोबारी से रंगदारी मांगने और नहीं देने पर फायरिंग के मामले में तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधकर्मियों में रूपेश दुबे उर्फ राहुल, शांतनु कुमार और नंदलाल सिंह उर्फ बंटी शामिल है. पुलिस ने उनके पास से कांड में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल, तीन देसी कट्टा और चार राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया है. शुक्रवार को इसकी जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी किशोर कौशल ने दी. उन्होंने बताया कि कांड के उद्वेदन को लेकर एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी एवं मानवीय आसूचनाओं के आधार पर पूरे मामले का उद्वेदन कर लिया है. गिरफ्त में आया अपराधी रूपेश दुबे का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है. इसमें और भी अपराधियों के शामिल होने की संभावना है. फिलहाल पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.