शिवम सिंह हत्याकांड मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार
सरायकेला जिले के चांडिल कपाली ओपी पुलिस ने सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी शिवम सिंह हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्त में आए युवकों में सोनारी का राहुल दास और कपाली का मोहम्मद आसिफ शामिल हैं. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त चापड़, एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.
साथ ही अभियुक्त राहुल दास का खून से सना कपड़ा भी पुलिस ने जप्त किया है. प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ अरविंद बिन्हा ने बताया मृतक और हत्यारे दोस्त है. उन्होंने बताया मृतक शिवम के भाई का सोनारी मरीन ड्राइव में चाय की दुकान है. उसी जगह आरोपी राहुल दास का भी दुकान है. दुकान को लेकर दोनों अक्सर लड़ाई- झगड़ा करते थे.
बुधवार को राहुल ने शिवम के साथ कमारगोड़ा के सुनसान जगह में शराब का सेवन किया. उसके बाद आरोपी ने अपने पास रखे तेजधार चापड़ से सर और गर्दन में कई वार किया जिसमें शिवम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हत्यारे ने भगाने के क्रम में मानगो पुलिया से कांड में प्रयुक्त चापड़ को फेक दिया था. उसके बाद मोहम्मद आसिफ के घर पहुंचकर उसके कपड़े पहनकर भागने की फिराक में था. इस बीच दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वैसे अंदरखाने की माने तो मृतक शिवम सिंह ने हत्यारे के गर्लफ्रेंड से दोस्ती कर ली थी और दोनो साथ घूमने लगे थे.
इसकी भनक आरोपी राहुल दास को मिलते ही उसने शिवम सिंह को रास्ते से हटाने का मन बना लिया था. बता दें कि गुरुवार तड़के शिवम सिंह का शव कपाली के कमारगोड़ा से बरामद किया गया था. जिसके बाद परिजनों के साथ बस्तीवासियों ने सोनारी- डोबो मार्ग को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया था.