चंदन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय:भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर भगवानपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है ।मुबारकपुर से भाड़ी मात्रा में में शराब बरामद किया है ।इस संबंध में भगवानपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की मुबारकपुर गांव में अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है।इसी सूचना पर थाने के एएस आई अमित कुमार पुलिस बल के साथ मुबारकपुर गांव पहूंच कर छापेमारी की जिसमें अवधेश साह के घर के नजदीक झाड़ी से 375एम एल का 6पीस इंपीरियल ब्लू ,एवं 180एम एल का 20पीस ऑफिसर चुवाईस फ्रूटी अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया वही अवधेश साह को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में अग्रिम करवाई की जा रही है।