चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय : गुप्त सूचना के आधार पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के चंदौर निवासी स्व.वासुदेव पोद्दार के पुत्र अर्जुन पोद्दार के घर के पीछे थाने के पीटीसी अमित कुमार ने छापेमारी कर 375 एम एल का मेगडेवल 11बोतल, 375एम एल इंपेयर ब्लू का 3बोतल , 180एम एल का इंपेयर ब्लू का 3बोतल कुल 5.790लीटर विदेशी शराब को बरामद किया। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई हैं।