बिस्टुपुर में लाखों की चोरी, पुलिस जांच में तेज़ी – जल्द खुलासे की उम्मीद।
जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र में हाल ही में लाखों रुपये की चोरी की घटना सामने आई है। इस चोरी को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
चोरी की इस वारदात के बाद गुरुवार को नगर पुलिस अधीक्षक कुमार शिवाशीष ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और सभी संभावित सुरागों की जांच की। पुलिस अधिकारी ने चोरी से जुड़े हर महत्वपूर्ण पहलू पर गहन जांच की ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके।
इस चोरी की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने कार्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से पूछताछ की। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरी की घटना में किसी अंदरूनी व्यक्ति की संलिप्तता तो नहीं है। चूंकि इस तरह की चोरी आमतौर पर अंदरूनी जानकारी रखने वाले लोगों की मदद से की जाती है, इसलिए इस एंगल को भी ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
लॉकर का ताला टूटा नहीं, पुलिस को मिली नई चुनौती नगर पुलिस अधीक्षक कुमार शिवाशीष ने बताया कि चोरी की घटना के दौरान लॉकर का ताला टूटा होने का कोई सबूत नहीं मिला है। यह एक महत्वपूर्ण तथ्य है, क्योंकि आमतौर पर चोरी के मामलों में लॉकर या दरवाजे के ताले को तोड़ने के संकेत मिलते हैं। इस मामले में बिना किसी ताले को तोड़े पैसे चोरी होना, पुलिस के लिए नई चुनौती बन गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए, पुलिस अब अन्य संभावित तरीकों और अंदरूनी मिलीभगत के पहलुओं की भी जांच कर रही है।
पुलिस को जल्द मामले के सुलझने की उम्मीद नगर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है और हर संभव दिशा में सुराग तलाश रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा और दोषियों को पकड़कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस चोरी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और अब सभी की नजरें पुलिस की जांच और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी पर टिकी हुई हैं।