अपराधकर्मी को 02 लोडेड देशी पिस्तौल एवं 24 गोली के साथ किया गया गिरफ्तार ।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : S. T. F (S O G-03, Patna ) द्वारा सूचना मिली कि मटिहानी थानान्तर्गत रामदिरी महाजी दियारा में कोई बड़ी अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बनाया जा रहा है एवं सभी हथियार के साथ लैश है। प्राप्त गुप्त सूचना को पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार को दिया गया तथा निर्देशानुसार पु०अ०नि० विवेक भारती थाना अध्यक्ष मटिहानी, पु०अ०नि० सुबोध कुमार, पु०अ०नि० वन्दना कुमारी, स०अ०नि० सुजीत कुमार, सशस्त्र बल मटिहानी थाना एवं चीता बल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी कमल कुमार पे० सीताराम चौधरी सा० रहोमपुर नया टोला थाना मुफसिल जिला खगड़िया को रामदिरी महाजी दियारा में खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 01 देशी बंदूक, 01 देशी पिस्टल, 24 कारतूस बरामद किया गया।पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के कारण अपराध की घटना को विफल करते हुए अपराधी को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कत किया जायेगा।