पुलिस ने अंतर जिला मोटरसाईकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफास ,गिरोह के 6 अपराधी 10 चोरी के मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार |
बेगूसराय: बलिया थानान्तर्गत बड़ी बलिया वार्ड नं0 03 के शशि सुरज कुमार पे० कमलदेव दास जो बड़ी बलिया बाजार हाई स्कूल के सामने गंगा स्टूडियों की दुकान चलाते है उनकी ग्लैमर मोटरसाईकिल BR09AJ5039 चोरी कर लिया गया था। आवेदक शशि सुरज कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर बलिया थाना कांड सं0 90 / 23, दिनांक 03.04.23 धारा-379 भा0द0वि0 अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करने वाले गिरोह में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बलिया कुमार वीरधीरेन्द्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें पु०नि० सुरेन्द्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष बलिया, पु०अ०नि० राजीव रंजन कुमार, पु०अ०नि० चाँदनी कुमारी, पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार, पु०अ०नि० मनीष कुमार एवं सशस्त्र बल बलिया थाना एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।गठित टीम के द्वारा लगतार आसूचना संकलन / तकनीकी अनुसंधान एवं सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन करते हुए मोटरसाईकिल चोर गिरोह में संलिप्त अपराधियों की पहचान स्थापित किया गया
जिसके आधार पर अंतर जिला मोटर साईकिल चोर गिरोह के अमर कुमार पे0 कौशल किशोर सिंह सा० बहादुर नगर हरिबाबु टोला थाना मुफसिल जिला – मुंगेर वर्तमान बलिया थानान्तर्गत पब्लिक नर्सिंग के बगल में रासिद मुखिया के मकान में किरायेदार को गिरफ्तार किया गया जिसके निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्य , श्रवण कुमार पे० कौशल किशोर सिंह सा० बहादुर नगर हरिबाबु टोला थाना मुफसिल जिला मुंगेर ,विशाल कुमार पे० संजीव पासवान सा० छोटी बलिया मिलकी चक थाना बलिया जिला- बेगूसराय , मो० साहबाज आलम पे० मो० मुस्ताक सा० बारो कादिरचक वार्ड नं0 23 थाना- फुलबड़िया जिला बेगूसराय . राजा कुमार पे० पवन पासवान सा० दलसिंहसराय थाना दलसिंहसराय जिला- समस्तीपुर एवं 06 मो० अब्दुल्ला उर्फ राजा पे० मो० जहीर सा० सैदनचक थाना बलिया जिला- बेगूसराय को चोरी के 10 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट