चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय: गुरुवार को अवैध खनन मामले में नामजद प्राथमिकी अभियुक्त संजात निवासी स्व राधे चौरसिया का पुत्र बुलानंद चौरसिया को थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में 26जून 23को खान निरीक्षक चांदनी कुमारी ने भगवानपुर थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 158/23 दर्ज करवाते हुए बताई है कि 26 जून 23को अवेध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध भगवानपुर थाना क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी तेघरा एवं खनन निरीक्षक बेगूसराय के साथ संयुक्त रूप से घाट का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में अवैध रूप से किए जा रहे हैं खनन में कुल 2 वाहन एक ट्रैक्टर एक जेसीबी जप्त किया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भगवानपुर थाना में दोनो वाहन को रखा गया स्थानीय लोगों की पूछताछ के क्रम में बताया गया कि अरुण चौरसिया एवं मुन्ना चौरसिया दोनों पिता स्वर्गीय राधे चौरसिया ग्राम संजय संजात के द्वारा अपने स्वार्थ के लिए अवैध रूप से खनन कराया जाता है जो सरकारी राजस्व की चोरी की जा रही है उपरोक्त सभी शामिल लोगों एवं ड्राइवर मालिक के विरुद्ध कार्यवाही की जाए ।ट्रैक्टर द्धारा 25 लाख रुपए राजस्व की चोरी की जा रही थी वही जेसीबी द्वारा4 लाख राजस्व की चोरी की जा रही थी।जो दंडनीय अपराध है।