चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय :भगवानपुर थाना क्षेत्र के कविया गांव से 5 पीस फ्रूटी अंग्रेजी शराब के साथ चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।इस संबंध में एसआई विनीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की कविया गांव के तेजनरायण झा के पुत्र शंभू झा के यहां शराब खरीद बिक्री के लिए एक जगह कुछ लोग जमा हुए हैं। इसी सूचना पर जब कविया स्थित शंभू झा के यहां छापेमारी की गई तो 7लोगों में 3लोग भागने में सफल रहा चार लोग को गिरफ्तार किया गया जिसमें तेज नारायण झा के पुत्र शंभू झा, जितेंद्र कुमार के पुत्र रूपेश कुमार संजात निवासी दिलीप पासवान के पुत्र पंकज कुमार उर्फ कारी, रामपुकार चौरसिया के पुत्र अंकित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इधर पुलिस कांड संख्या 271/23दर्ज कर 7लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मामले की छानबीन में जुटी गई है।