भगवानपुर ,बेगुसराय :कोर्ट वारंटी अभियुक्त कविया बासुटोल निवासी रघुनंदन पासवान के पुत्र उपेंद्र पासवान को थाना परिसर से एएसआई सुनील कुमार सिंह ने
गिरफ्तार कर न्यालय भेज दिया है।इस संबंध में सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उपेंद्र पासवान पर वर्ष 2019में ही नालसी वाद दर्ज था जिसमें वह वारंटी था।