पीएम मोदी ने सांसदों और कार्यकर्ताओं से कहा कि अपना हर काम मां भारती की सेवा में लगा दो
आज बीजेपी का 44वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री का संबोधन कार्यकर्ताओं के लिए खास हो सकता है.
आज बीजेपी का 44वां स्थापना दिवस है. इस खास मौके पर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. वह नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री के संबोधन का देशभर के 10 लाख से ज्यादा स्थानों पर लाइव टेलिकास्ट किया जा रहा है. पीएम मोदी ने हनुमान जयंती की बधाई दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा तो वो कठोर हो गए. इसी तरह जब भ्रष्टाचार, परिवार वाद से लड़ना हो तो बीजेपी कठोर हो जाती है.
पीएम मोदी ने कहा कि राम काज कीन्हें बिना मोही कहां विश्राम…इसी पीएम मोदी ने कहा इसी संकल्प से आगे बढ़ना है. बीजेपी मां भारती की रक्षा करने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने में बिल्कुल नहीं हिचकेगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद से लड़ने के लिए हनुमान जी की तरह कठोर होना पड़ता है. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है. भाजपा का देश ने नाम पर राजनीति करने का कल्चर नहीं है. हम सब सेवाभाव के साथ आगे बढ़ रहे हैं.
पीएम ने कहा कि ‘कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होय तात तुम्ह पाही’ यानी ऐसा कोई भी काम नहीं है जो पवन पुत्र हनुमान कर नहीं सकते. जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तो पूरा पर्वत ही उठा लाए. उन्होंने कहा कि आज की मॉडर्न परिभाषा में जिस बात का बार बार जिक्र किया जाता है वो है- Can Do Attitude अगर हनुमान जी का पूरा जीवन देखें तो डगर डगर पर Can Do Attitude की संकल्पशक्ति ने उनके लिए सफलता लाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करती है.
पीएम मोदी ने कहा कि देश की राजनीतिक पार्टियां परिवार वाद, वंशवाद, जातिवाद की राजनीति करते हैं. लेकिन भाजपा का ये कल्चर नहीं हैं हम सबको साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं. पीएम ने कहा कि देश की माताओं और बहनों का विश्वास बीजेपी की तरफ बढ़ा है. उन्हो्ंने कांग्रेस पर निशाना साधने हुए कहा कि 2014 के बाद केवल सत्ता परिवर्तन नहीं था बल्कि एक नई शुरूआत थी. इन लोगों ने हमेशा भारत की जनता को अपना गुलाम माना. इन सभी लोगों ने बादशाही मानसिकता वालों को सत्ता से हटा दिया.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले भारत में केवल बादशाह वाली सोच थी. उन्होंने कहा कि नई सरकार बनी और हमने कुछ ऐसे प्रोग्राम चलाए चो हमारा मजाक उड़ाया गया. जब मैंने लाल किले से स्वच्छ भारत अभियान, महिलाओं बहनों के लिए शौचालय जैसे प्रोग्राम लांच किए तो इन लोगों ने (कांग्रेस पर निशाना) पर निशाना साधा. इनको ये पचा नहीं. ये नफरत से भरे हुए लोग झूठ पर झूठ बोल रहे हैं. ये लोग इतने हताश हो चुके हैं कि उनको एक ही रास्ता चुना है.