रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह में आज रोटरी क्लब जमशेदपुर के द्वारा किया गया वृक्षारोपण
रंभा कॉलेज शैक्षणिक संस्थान, गीतिलता में आज कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रेसिडेंट राम बचन, अध्यक्षा रंभा देवी, सचिव गौरव कुमार बचन, रोटरी क्लब जमशेदपुर की ओर से संस्था की प्रेसिडेंट मीना बागली,एमीडेंट पास्ट प्रेसिडेंट मोनीदीपा दंडपात, क्लब ट्रेनर पृथा , न्यूट्रीशन एंड हेल्थ डायरेक्टर सीमा झा, टीचर सीमा कुमार, जाह्नवी जी , डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर, विवेक बचन और सभी माननीय व्याख्यातागण उपस्थित थे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आम, शीशम, सागवान, जामुन, गुलमोहर,कटहल,नीम इत्यादि के कुल चालीस पौधे लगाए गए। साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बाड़े का भी इंतजाम किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन श्री राम बचन ने कहा कि पृथ्वी की हरियाली को बचाए रखना आज हम सब के लिए एक आवश्यक कर्तव्य सा बन गया है और इसी दिशा में कॉलेज प्रबंधन और रोटरी क्लब जमशेदपुर की ओर से किया जा रहा यह कार्य सराहनीय है ।
रंभा डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर ने कहा कि महाविद्यालय प्रकृति की गोद में बसा है। वृक्षारोपण कार्य के द्वारा विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाना आज के समय की मांग है। रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट मीना बागली ने कहा कि उनकी संस्था शैक्षणिक संस्थानों के साथ जुड़ कर सदैव सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों के लिए तत्पर रहेगी।
सचिव गौरव बचन ने कहा कि निश्चित तौर पर हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी इन पौधों की सुरक्षा करेंगे और कॉलेज परिसर की हरियाली को बचाए रखेंगे।
इस अवसर पर रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार यादव, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर भूपेश, असिस्टेंट प्रोफेसर अमृता सुरेन, असिस्टेंट प्रोफेसर जय श्री पांडा, असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन लता, असिस्टेंट प्रोफेसर गंगा भोला, असिस्टेंट प्रोफेसर बबीता कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर रश्मि लुगून , असिस्टेंट प्रोफेसर सतीश कुमार, डॉ दिनेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर सूरज कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्या कर्मकार, असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू गागराई, कार्यालय सहायक राधे कुमार, सिद्धार्थ चटर्जी, अर्जुन इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।