एम इ डी मैकेनिकल ल्यूब्रिकेशन सेक्शन का पिकनिक संपन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
एम इ डी मैकेनिकल ल्यूब्रिकेशन विभाग का मिलन समारोह सह वनभोज आदित्यपुर अवस्थित गजिया डैम के पास सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर ल्यूब्रिकेशन सेक्शन के सभी कर्मचारी और आफिसर भी उपस्थित थे।सभी ने डैम की वादियों का लुत्फ उठाया और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।इस अवसर पर सेक्शनल हेड अजीत कुमार वर्मा, मैनेजर सुशांत कुमार भंजा, शुभम कांजी,और सुशांत कुमार मंडल ,सोनम कुमारी, राकेश कुमार सिंह, संदीप कुमार,विशेष रूप से उपस्थित थे।
पिकनिक मे एम.इ डी मैकेनिकल के ल्यूब्रिकेशन सेक्शन मे काम करनेवाले वेंडर इम्पलाई भी शामिल हुए।