हेमंत सरकार में जिहादी मानसिकता वाले लोगों की हिम्मत बढ़ी: रघुवर दास
रांची. पुर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवर दास ने हजारीबाग जिले के बरही में विसर्जन जुलूस देखने जा रहे रूपेश कुमार की हत्या की कड़ी भर्त्सना की है।
उन्होंने कहा कि सच में हेमंत है तो हिम्मत है। नहीं तो हमारी सरकार में किसी की हिमाकत नहीं होती थी, ऐसी घटना की।हेमंत सरकार में जिहादी मानसिकता वाले लोगों का मनोबल काफी बढ़ गया है। सरकार फिर भी शिथिल पड़ी है। उन्होंने सरकार से अपराधियों की तत्काल गिरफ्तार और मृतक के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की है।