सोमवार 25-7-2022 को सुबह 7:00 बजे स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता डिमना चौक के पास आर बी एस मंदिर में बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करेंगे.
महादेव पूजन में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित होकर पूजा अर्चना कर झारखंड राज्य की खुशहाली की कामना किया
जनता दरबार लगने से लोगों की बड़ी उम्मीदें है बड़ी संख्या में जनता दरबार में पहुंचते हैं लोग
स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कदमा स्थित कार्यलय में सुबह-सुबह जनता दरबार लगा कर क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुन कर उसका निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.सुबह जनता दरबार लगते ही जनता बड़ी संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर जनता दरबार में पहुंचने लगी.
जनता दरबार में 423 आवेदन आया.कई आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन हो होगा.वहीं कई के निष्पादन के निर्देश दिया.वरिष्ठ पत्रकार शरिक हुसैन ने व्हीलचेयर देने की का निवेदन किया.जनता दरबार मे बिजली विभाग के द्वारा गलत बिजली बिल देने,पेयजल की समस्या,रांची रिम्स में इलाज,कदमा रामजन्म नगर में नाली की समस्या, स्कूल की फीस माफी ,पेवर ब्लॉक से निर्मित सड़क बनाने से संबंधित आवेदन,
जुस्को की वाटर कनेक्शन से संबंधित समस्या, सोनारी की विधवा महिलाओं का विधवा पेंशन शुरू करवाने.माननीय मंत्री जी ने धातकिडीह मुखी बस्ती के कुछ घर बारिस के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था
उन घरों मे रहने वाले लोगो को सहायता राशि दिया.इस दौरान मनोज झा,प्रभात ठाकुर, रवि दुबे,राजेश बहादुर,संजय तिवारी,माजिद अख्तर,जितेंद्र सिंह इरशाद हैदर,जयप्रकाश साहू, कैलाश रजक,आयुन राय, धनु महतो,आगेस्टिंग विल्सन उपस्थित थे..
मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के द्वारा विद्यापति परिसर गोलमुरी में आयोजित श्री श्री 108 पार्थिव महादेव पूजन में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित होकर पूजा अर्चना कर झारखंड राज्य की खुशहाली की कामना किया..
सोमवार 25-7-2022 को सुबह 7:00 बजे स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता डिमना चौक के पास आर बी एस मंदिर में बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करेंगे.