लोग तारीफ कर रहे हैं कि पूर्व की रघुवर दास सरकार लोगों को 24 घंटे बिजली देती थी:सोमनाथ
जामताड़ा: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी का मौसम है|इस भीषण गर्मी में लोग काफी परेशान है|लेकिन बिजली विभाग को जामताड़ा के लोगों का परेशानी से कोई मतलब नहीं है| जिले का बिजली विभाग लापरवाह बना हुआ है |रोजाना लोगों का बिजली काट दिया जा रहा है| कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी पेड़ काटने के नाम पर तो कभी तार टूट गया है इस नाम पर तो कभी हल्की हवा में बिजली का तार टूट गया है इस नाम पर तो कभी इंसुलेटर पंकचर हो जा रहा है |कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि जामताड़ा का बिजली विभाग निकम्मा विभाग हो गया है |इसे जामताड़ा की जनता से कोई मतलब नहीं है |झारखंड में जब से हेमंत सोरेन का सरकार बना है लोगों को इतनी भीषण गर्मी में 24 घंटा के बदले में 10 से 12 घंटे बिजली मिल रहा है| वह भी वोल्टेज नहीं रहता है लोग काफी परेशान हो गए हैं |फोन करने से बिजली विभाग के पदाधिकारी फोन नहीं उठाते हैं | बिजली विभाग के पदाधिकारी लापरवाह बने हुए हैं |इनके अंदर मानवता नाम का कोई चीज नहीं बचा है |बिजली विभाग का कार्यशैली से परेशान लोग पूर्व की रघुवर दास जी की सरकार का तारीफ कर कह रहे हैं कि उस समय जब रघुवर दास जी की सरकार थी उस वक्त 24 घंटा लोगों को बिजली मिलता था |24 घंटा में ट्रांसफार्मर लोगों को मिलता था |श्री सिंह ने कहा कि जामताड़ा बिजली विभाग अपने कार्यशैली और आचरण में सुधार लाएं और जामताड़ा जिला वासियों को 24 घंटे बिजली देने का काम करें| जामताड़ा जिला वासी बिजली के बदले में विभाग को बिजली का पैसा देते हैं |विभाग लोगों को मुफ्त में बिजली नहीं देता है| इसलिए 24 घंटा बिजली लोगों को देना पड़ेगा |जिले के उपायुक्त और झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से आग्रह है कि जामताड़ा बिजली विभाग में कार्यरत जितनी एजेंसी काम कर रही है सभी एजेंसी लापरवाह बनी हुई है| सभी एजेंसियों का निविदा को तुरंत कैंसिल करते हुए जनता के हित में इनपर करवाई किया जाए और बिजली विभाग जिले वासियों को 24 घंटे बिजली देने का काम करे |अन्यथा बाध्य होकर भारतीय जनता पार्टी जनता के हित में सड़क पर उतरने के लिए मजबुर हो जाएगी और इसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन पर होगी|