पूजा सिंह की रिपोर्ट
बलिया , बेगूसराय :थाना परिसर में रविवार को आगामी ईद उल फितर पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बलिया डीएसपी नेहा कुमारी कर रही थी। बैठक का संचालन बलिया थाना इंस्पेक्टर रामकुमार सिंह कर रहे थे। चांद होने पर ईद पर्व बुधवार या गुरुवार को मनाया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से ईद पर्व को लेकर साफ सफाई एवं ईद पर्व की पूर्व संध्या रात्रि में पुलिस गश्ती बढ़ाए जाने पर चर्चा हुई। ईद के नमाज के दौरान भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने ईद पर्व के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए सुरक्षा व्यवस्था ईदगाहों, मस्जिदों, बाजारों एवं अन्य चौक चारों पर बढ़ा दी जाएगी। चांद रात में विशेष रूप से पुलिस की व्यवस्था बलिया बाजार में की जाएगी। ताड़ी के ठिकाने पर दारू के ठिकाने पर जमकर छापामारी की जाएगी। तथा सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी । किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही ईद के अवसर पर लखमीनिया नहीं ईदगाह, लखमीनिया पुरानी ईदगाह तथा जाने वाले तमाम रास्तों पर नगर पालक पदाधिकारी से साफ सफाई की विशेष व्यवस्था किए जाने का अनुरोध किया गया है। संचालन कर रहे थाना अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने कहा कि होली पर्व में आप लोगों का बहुत भरपूर सहयोग मिला। जिस कारण होली बिल्कुल शांतिपूर्वक संपन्न हो गया । इसी प्रकार से आने वाले दिनों में भी सभी पर्व त्योहारों में आप लोगों का सहयोग मिलते रहने की उम्मीद जताई है। और आभार प्रकट किया है। बैठक में बलिया नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, वीडियो सनी कुमार, सी ओ रवि कुमार,बलिया नगर परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद जमालुद्दीन, शांति सद्भावना समिति नगर परिषद बलिया के अध्यक्ष, संरक्षक वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जयप्रकाश अग्रवाल, सचिव मोहम्मद हारुन रशीद, मृत्युंजय कुमार, संयोजक संचालन सामाजिक कार्य कर्ता मोहम्मद फ़रोग़ उर रहमान, बहादुर यादव, अरुण महतो, शंकर साह, शिवनारायण शर्मा, अविनाश कुमार,अमित कुमार, मोहम्मद मोहतशिम, महबूब आलम, आफताब आलम, मुन्ना महतो, विकास पासवान ,सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।