बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाटपुर पंचायत नारकीय जिंदगी जीने को विवश
बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाटपुर पंचायत अंतर्ग बहरागोड़ा बाजार से पुराना पोस्ट ऑफिस की गली में आने जाने वाले लोग बारिश शुरू होते ही नारकीय जिंदगी जीने को विवश हो जाते हैं। इन्हें कीचड़ भरी सड़क पर चलना और पानी भरे घरों में रहना पड़ता है। इस गली में आठ-दस परिवार रहते हैं।
लोगों का कहना है कि सड़क कच्ची होने तथा सड़क के किनारे बने जल निकासी नाला के कचरे से बंद होने से ही नारकीय जिंदगी जीने का मुख्य कारण है। ज्यादा बारिश होने पर घरों में घूटनों तक पानी भर जाता है। आए दिन रात के अंधेरे में घरों में सांप, बिच्छू, कीड़े-मकोड़े निकल रहे हैं। इससे परिवार के लोग डरे सहमे रहते हैं। इस समस्या के निदान के लिए ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया व गुहार लगाया है परंतु केवल आश्वासन ही मिला।
किसी प्रकार की पहल नहीं हुई इससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि चलते चलते उक्त कच्ची सड़क को पीसीसी सड़क निर्माण करा दी जाए ताकि गली में रहने वाले लोगों को इसी प्रकार परेशानियों का सामना नहीं करनी पड़े।