पटना :बिहार में सियासी हलचल तेज, राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे CM नीतीश
बिहार में सियासी हलचल और तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने अचानक राजभवन पहुंचे हैं, जिसके बाद कई तरह की अटकटे तेज हो गई हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री के साथ मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद हैं। हालांकि, इस मुलाकात की वजह स्पष्ट नहीं है लेकिन बिहार की सियासत को लेकर चर्चा एक बार फिर से शुरू हो गई है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय रह गया है, लेकिन विपक्षी दलों के गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है।
नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरें भी सामने आ रही थीं। इसके साथ ही सियासी कयास भी लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदल सकते हैं।