पटना : नीतीश सरकार के प्रयास से मणिपुर से लौटे 142 बच्चे, CM को कहा थैंक्स
मणिपुर हिंसा के बाद वहां पढ़ाई करने वाले बिहार के छात्रों को बिहार सरकार ने अपने प्रयासों से आज वापस लाने में सफलता प्राप्त की है. मंगलवार को मणिपुर से पटना विशेष विमान से 142 छात्र बिहार के लोटे वहीं 21 छात्र झारखंड के भी पटना पहुंचे. पटना पहुंचे छात्रों ने अपनी आपबीती बताई. छात्रों ने कहा कुछ दिनों पहले वहां हालात काफी खराब थे. छात्रों का कहना था कि हालात में अभी वहां सुधार हो रहे हैं लेकिन एक हफ्ते पहले स्थिति काफी खतरनाक थी और लगातार गोलीबारी और आगजनी की जा रही थी.
पटना पहुंची छात्रा आकृति ने बताया कि एक सप्ताह पहले स्थिति काफी खराब थी. हमलोगों को डर के माहौल में रहना पड़ रहा था. हालांकि छात्रा ने बताया कि खाने-पीने की कोई विशेष परेशानी नहीं हो रही थी. छात्र अमित ने बताया कि मणिपुर में आर्मी और सेना के द्वारा हालात को ठीक किया जा रहा है. छात्र अमन ने बताया कि मणिपुर में दो समुदायों की आपसी लड़ाई के कारण काफी स्थिति खराब हुई थी . हमलोगों को डर के माहौल में रहना पड़ रहा था लेकिन बिहार सरकार के प्रयासों से हमलोगों को घर पहुंचने में आसानी हुई है.
पटना पहुंचे बच्चों ने कहा कि हमलोग राज्य सरकार को धन्यवाद देते हैं. बच्चों को रिसीव करने के लिए काफी परिजन भी पहुंचे थे. एक परिजन रोहिणी ने बताया कि सरकार को हमलोग धन्यवाद देते हैं कि उनके प्रयासों से हमारे बच्चे सकुशल अपने घर को वापस आ पाए हैं.