परसुडीह : हार्डवेयर दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग
जमशेदपुर के परसुडीह बाजार में बीती रात एक हार्डवेयर दुकान में अचानक आग लग गई। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को इस घटना का कारण बताया गया है।
धुएं से घिरी दुकान और अग्निशमन वाहन आग की लपटों को बढ़ते देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां तुरंत पहुंचीं और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक दुकान पूरी तरह जल के खाक हो चुकी थी
अग्निशमन कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना होने से टल गई। दुकान मालिक के अनुसार इस हादसे में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।