परिणीति और राघव चड्ढा बंधे शादी के बंधन में, शादी की फोटो हो रही वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप संसद राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध गए है। इस स्टार कपल की ग्रैंड इंडियन पंजाबी वेडिंग राजस्थान के उदयपुर में हुई। उदयपुर के होटल लीला पैलेस में शादी की रस्में निभाई गई। जहां फिल्म स्टार परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा ने विधि-विधान के साथ एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया। दोनों की शादी धूमधाम से करीबी रिश्तेदारों और मेहमानों के बीच में हुई है। शादी के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की पहली तस्वीर सामने आ गई है।
ये तस्वीरें शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा ने लिखा – ब्रेकफास्ट टेबल पर पहली बात करते हुए हमारा दिल को इस बारे में पता था। इस दिन का मुझे लंबे समय से इंतजार था। हम दोनों Mr and Mrs बनकर बहुत खुश हैं।एक दूसरे के बिना हम नहीं जी सकते। हमारा फॉरइवर अब शुरु होता है।परिणीति अपने बिग डे पर मनीष मल्होत्रा के बेज कलर लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, साथ ही उतने ही खूबसूरत गहने भी थे जो उनके आउटफिट के साथ मैच कर रहे थे।इससे पहले रविवार दोपहर 3 बजे राघव अपने परिवार और दोस्तों के साथ नाव में बारात लेकर होटल लीला के लिए निकले। 18 बोट में बैंड-बाजों के साथ बारात पहुंची तो परिणीति के घरवालों ने भी जमकर स्वागत किया और फूल बरसाए।
इस बीच दूल्हे मिया राघव चड्ढा अपने मामा और फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा द्वारा डिजाइन की गई एक सबटल, एलीगेंट आइवरी कलर की ड्रेस में में बहुत अच्छे लग रहे थे। खूबसूरत तस्वीरों में यह जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है और उनसे नजरें हटाना मुश्किल है।