पाकुड़ जिला वालीबाल संघ की बैठक आयोजित , बैठक में विभिन्न दिशा निर्देशों पर चर्चा की
पाकुड़ जिला वालीबाल संघ के उपाध्यक्ष-सह-प्रशिक्षक संजय कुमार ओझा की अध्यक्षता में रेलवे मैदान पाकुड़ में जिला वालीबाल संघ की बैठक आयोजित किया गया।इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कौशिक झारखंड वालीबाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष-सह-जिला सचिव हिसाबी राय,सह सचिव अनिकेत गोस्वामी मौजूद थे।दोनों अतिथियों के मौजूदगी में संघ के सदस्य को खिलाड़ियों खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे। बैठक में वरिष्ठ वॉलीबॉल खिलाड़ी विजय कुमार राय,विजय कुमार भंडारी, आलमगीर आलम,सादेकुल आलम,विपिन चौधरी,सुशील साहा,लाल्टू भौमिक भी अपने उपस्थिति दर्ज कराई।
बैठक में झारखंड विधान सभागार में झारखंड वालीबाल संघ द्वारा आयोजित एक दिवस सम्मेलन में दिए गए विभिन्न दिशा निर्देशों पर चर्चा की गई साथ ही पाकुड़ जिले में वॉलीबॉल के विकास पर चर्चा की गई।युवा हृदय सम्राट स्वामी विवेकानंद और मां भारती के तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलकर कार्यक्रम का आयोजन का उद्घाटन किया गया। इसके उपरांत संघ के सचिव हिसाबी राय ने बैठक में विषय प्रवेश किया।श्री राय ने झारखंड वालीबाल संघ की बैठक में लिए गए विभिन्न विषय को बारी-बारी से सबके समक्ष रखा। साथ ही वॉलीबॉल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाने और बालिकाओं के टीम बनाने को लेकर पाकुड़ जिला वालीबाल संघ सदस्यों को बधाई दी संघ के उपाध्यक्ष प्रशिक्षक संजय कुमार ओझा ने पाकुड़ में वॉलीबॉल खेल के विकास और खेल से नवयुवक कैसे जुड़े इस संबंध में सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वर्ष भर अन्य अन्य प्रतियोगिता के आयोजन करने की बात की ताकि इस प्रतियोगिता से अच्छे वॉलीबॉल खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे जो अच्छे आगे चलकर पाकुड़ का नाम राज्य और देश भर में रोशन करेंगे।
मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कौशिक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वॉलीबॉल के अच्छे खिलाड़ियों की कमी नहीं है। इस खेल में नवयुवक खिलाड़ी अपना भविष्य गढ़ सकते हैं। साथ ही उन्होंने बहुत जल्द खिलाड़ियों के लिए नए वॉलीबॉल मैट उपलब्ध कराने और शीघ्र ही डे नाइट बोर्डिंग प्रारंभ करने की बात कही। जिसके साथ ही संघ के सदस्यों और खिलाड़ियों करतल ध्वनि से खेल पदाधिकारी का अभिवादन किया।श्री कौशिक ने खिलाड़ियों से खेल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मिलकर बात करने की बात कही,उन्होंने आश्वास्त किया कि खिलाड़ियों की समस्या व समस्या का समाधान यथाशीघ्र किया जाएगा।इसके उपरांत संघ के सह सचिव गोस्वामी ने धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक की समाप्ति की घोषणा किया।
बैठक संजय कुमार राय,अविनाश पंडित,अजित मंडल,सौहेल अन्सारी, ओमप्रकाश नाथ,निर्भय सिंह,राहूल मंडल,जितेश रजक,किशना कुमार,रतुल दे,अंकित शर्मा,राकेश शर्मा,संजय मंडल,मनीष सिंह मौजूद थे।