दुर्गा पूजा महोत्सव में चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई
बहरागोड़ा के ईचड़ाशोल- पाटपुर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी द्वारा बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता के आयोजन किया गया था । पूजा कमिटी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में शहर के कई स्कूलों के 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। बच्चों देवी दुर्गा की तस्वीरें बनाईं
अच्छी ड्राइंग बनने वाले छात्र हुए सम्मानित
प्रसिद्ध कलाकारों ने ड्राइंग प्रतियोगिता को जज किया। कमिटी प्रतियोगिता के विजेता कलाकार विनापानी पाठागार एवं क्रापट द्वारा समानित किया । विणापानी के शिक्षक हेमंत जाना ने कहा छात्र इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्साहित थे। उन्हें विषय की अच्छी समझ थी और उन्होंने इसे अच्छी तरह से चित्रित किया। इस मौके पर शिक्षिका सेफाली साव, पपिया साव, लिशा राव उपस्थित थे