जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शहरी निकाय में निवासरत आम जनता के बीच लाने हेतु ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन जमशेदपुर शहरी क्षेत्रान्तर्गत तीनों नगर निकायों में करने का निदेश दिया गया है। प्रथम चरण में 12-22 अक्टूबर एवं द्वितीय चरण में 01 से 14 नवंबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
नगर निकायों में वार्डवार आयोजित होने वाले शिविर के माध्यम से 1. मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत लाभुकों का चयन करना, e-Sharm Portal पर अर्हता प्राप्त श्रमिकों का निबंधन कर उन्हें कार्य आवंटन करना। 2. जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन प्राप्त करना । 3. प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत् Vertical-III(जेएनएसी) हेतु आवेदन प्राप्त करना । 4. DAY NULM योजना अन्तर्गत शहरी गरीब महिलाओं का स्वयं सहायता समूह गठित करते हुए इन समूहों का बैंक से Credit Linkage कराना एवं 10,000/- रूपये की चक्रीय निधि (Revolving fund) उपलब्ध कराने, फुटपाथ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराने, शहरी युवक-युवतियों एवं छोटे व्यवसाय करने वाले शहरी गरीबों को स्वरोजगार हेतु बैंक ऋण उपलब्ध कराने हेतु आवेदन प्राप्त करना। 5. निकाय क्षेत्रान्तर्गत वृहत साफ-सफाई हेतु आवेदन प्राप्त करना । 6. Trade License हेतु आवेदन प्राप्त करना । 7. खराब पड़े स्ट्रीट लाईटों की मरम्मति हेतु आवेदन प्राप्त करना । 8. कम्बल वितरण करना। 9. सड़क एवं नाली मरम्मति संबधित आवेदन प्राप्त किया जाएगा।
*नगर निकायवार कार्यक्रम स्थल एवं संबंधित पोषक क्षेत्र की विवरणी तिथिवार निम्नवत है-*
*जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति*
12.10.2022- दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन, जेल चौक साकची
13.10.2022- प्रीतम पार्क सामुदायिक सीतारामडेर भवन, पटेल नगर, भुंइयाडीह
14.10.2022 ग्वाला बस्ती टेल्को सामुदायिक भवन
15.10.2022- बर्मामाईन्स रघुवरनगर, सामुदायिक भवन
17.10.2022- भोजपुर साहित्य परिसद, गोलमुरी ए०बी०एम० कॉलेज के सामने सामुदायिक भवन
18.10.2022- विद्यापतिनगर, बारीडीह सामुदायिक भवन
19.10.2022- बिरसानगर जोन नं0 – 2, सिद्धु-कान्हु चौक सामुदायिक भवन
20.10.2022- कदमा शास्त्रीनगर नं0 – 03, सामुदायिक भवन
21.10.2022- झाबरी बस्ती सोनारी सामुदायिक भवन
22.10.2022- बिष्टुपुर गोस्वामी मंदिर सामुदायिक भवन
01.11.2022- साकची आमबगान स्काउट गाईड सेन्टर सामुदायिक भवन
02.11.2022- उरॉव बस्ती सीतारामडेरा सामुदायिक भवन
03.11.2022- कृष्णानगर सामुदायिक भवन
04.11.2022- बर्मामाईन्स कंचननगर सामुदायिक भवन
05.11.2022- गोलमुरी पुलिस लाईन के बगल में सामुदायिक भवन
07.11.2022- सकलदिपीया ब्राह्मण महासभा सामुदायिक भवन सिदगोड़ा
09.11.2022- बिरसानगर जोन नं०-1बी. दासपाड़ा सामुदायिक भवन
10.11.2022- उलियान कदमा सामुदायिक भवन हरि मंदिर के पास
11.11.2022- सोनारी खुंटाडीह, सामुदायिक भवन
12.11.2022- बिष्टुपुर बलदेव बस्ती सामुदायिक भवन
12.11.2022- सोम मंडप सिदगोड़ा
14.11.2022- सोम मंडप. सिदगोड़ा
*जुगसलाई नगर परिषद*
12.10.2022- वार्ड नं० 01 एवं 02, नशीम मैरेज हॉल, इर्दगाह मैदान जुगसलाई।
18.10.2022- वार्ड नं 03- राज्यकीय प्राथमिक विद्यालय, मिल्लत नगर जुगसलाई ।
22.10.2022- वार्ड नं- 04, 05 एवं 06- बालक मध्य विद्यालय एम ई स्कूल जुगलाई ।
01.11.2022- वार्ड नं- 07 08 एवं 09- नया बजार हाट जुगसलाई ।
09.11.2022- वार्ड नं- 10 एवं 11- राम जानकी कन्या मध्य विद्यालय, जुगसलाई ।
14.11.2022- वार्ड नं- 12, 13 एवं 14- आर. पी. पटेल हाई स्कुल जुगसलाई ।
*मानगो नगर निगम*
12.10.2022- वार्ड नं० 08, जवाहर नगर उर्दू मध्य विद्यालय, मुर्दा मैदान मानगो ।
17.10.2022 वार्ड नं० 09, गाँधी मैदान मानगो ।
22.10.2022- वार्ड नं० 10, राजस्थान भवन, डिमना रोड, मानगो ।
01.11.2022- वार्ड नं० 08, झण्डा सिंह मध्य विद्यालय, मानगो ।
09.11.2022- वार्ड नं० 09, कौशल विकास केन्द्र, मानगो ।
14.11.2022- वार्ड नं० 10, डिमना मध्य विद्यालय, डिमना चौक, मानगो ।
▪️जिला उपायुक्त ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, मासिक मूल्यांकन परीक्षा पारदर्शी रूप से कराने के दिए निर्देश, कहा- सही मूल्यांकन से ही हमें कमियों का पता चलेगा
▪️बच्चों में ज्ञान की समझ विकसित करने, प्रभावी छात्र शिक्षक संवाद स्थापित करना मासिक मूल्यांकन परीक्षा का उद्देश्य… श्रीमती विजया जाधव, जिला उपायुक्त
——————–
समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष से जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की गई जिसमें सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक वर्चुअल माध्यम से जुड़े। मासिक मूल्यांकन परीक्षा जो प्रतिमाह प्रत्येक विद्यालय में वर्ग 9 तथा 10 में आयोजित की जाती है के समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि परीक्षा पारदर्शी तरीके से करवाते हुए बच्चों के वर्तनी की अशुद्धियों पर ध्यान दिया जाए । उन्होने कहा कि वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ ही दीर्घ उत्तर वाले प्रश्नों का भी विद्यार्थी आवश्यक रूप से प्रयास करें, इसके लिए शिक्षकों का मार्गदर्शन प्रदान किया । सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के शिक्षा गुणवत्ता के स्तर में सुधार लाने का प्रयास करने हेतु सभी शिक्षकों को एक टीम के रूप मे कार्य करने का निदेश दिया।
जिला उपायुक्त द्वारा मासिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू करने के उद्देश्यों को लेकर बताया गया कि बच्चों में ज्ञान की समझ विकसित करने, प्रभावी छात्र शिक्षक संवाद स्थापित करना है ताकि बच्चों को उनकी कमियों की जानकारी मिल सके एवं इसमें अपेक्षित सुधार लाया जा सके। उन्होने कहा कि बच्चे विद्यालयी शिक्षा का केंद्र होते हैं, बच्चों में ज्ञानार्जन सुनिश्चित करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका एक अध्यापक की ही होती है। छात्र की अध्ययन प्रगति का आकलन करना शिक्षक की प्राथमिक भूमिकाओं में से एक है। कक्षा में छात्रों के नियमित और निरंतर मूल्यांकन से बच्चों के बीच अध्ययन समस्याओं के समाधान के लिए हल निकालना है। मासिक मूल्यांकन परीक्षा का केन्द्रबिंदु यही है कि शिक्षक और छात्र दोनों ही सीखने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
जिला उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को मनोरंजक तरीके से पढ़ाकर विषयों के प्रति रूचि जगायें ताकि पढ़ाई उनको बोझ नहीं लगे बल्कि खुशी-खुशी ज्ञानार्जन करें। विज्ञान हो या कोई भी विषय बच्चों को उदाहरण के साथ तथा आसपास उस विषय से जुड़ी चीजों को दिखाते, समझाते हुए पढ़ायें, बच्चों में अक्षर का ज्ञान हो, सिर्फ किताब में लिखी लाइनें पढ़कर या बच्चे रट्टा मारकर परीक्षा नहीं दें इसे सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निर्मला बरेलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री निशु कुमारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्री अखिलेश कुमार तथा शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।