जामताड़ा:राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय बागडेहरी में स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार पांडे ने किया|मौके पर श्री पांडे ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा स्वच्छता अभियानष उन अभियान में से एक है जो काफी महत्वपूर्ण अभियान है|कहा हम सभी को स्वच्छता के प्रति ध्यान देना काफी जरूरी है |कहा कि घर में जो भी हम सब्जी बनाते हैं उसका छिलका हमें जहां तहां नहीं फेकना चाहिए|बल्कि किसी ऐसे एक जगह इकट्ठा कर देना चाहिए जिससे उसका खाद बन जाता है|इससे किसानों को फायदा पहुंचता है | जहां-तहां कचरा फेंकने से गंदगी का अंबार भी होता है और इससे लोग बीमारी के शिकार भी होते है|कहा प्लास्टिक व पॉलीथिन का उपयोग नहीं करना चाहिए |बल्कि कागज व कपड़े की थैली का व्यवहार करना चाहिए|वही स्कूली बच्चों को साफ-सफाई के प्रति ध्यान देने के लिए विशेष अपील किया| मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त शिक्षक हराधन मुर्मू के अलावा अन्य मौजूद थे|