दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा,बेगुसराय : प्रखण्ड के शोकहरा एक पंचायत के जगदम्बा स्थान निवासी अवकाश प्राप्त बैंक कर्मचारी चन्द्र देव पासवान के पौत्र के मुंडन के शुभ अवसर पर एक दिवसीय कबीर पंथ संत सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता महंथ सुशील दास ने किया। मुख्य अतिथि विश्व कबीर दिव्य ज्योति संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य महंथ धर्म दास साहब ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में छट्ठी,मुंडन, जनेऊ आदि में लोग लौण्डा,बाईजी, आर्केस्ट्रा आदि मंगाते हैं लेकिन आज भी संत प्रवृत्ति के लोग उससे अलग मुंडन, जनेऊ आदि शुभ कार्यों में संतों महंथो को आमंत्रित कर उनका आशीर्वाद लेते हैं,उनका साधुवाद है। मुख्य वक्ता अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद ने संबोधित करते हुए कहा ” यह संसार अध्यात्मिक व्यक्तियों के बल पर ही चल रहा है” । विशिष्ट अतिथिगण अंतर्राष्ट्रीय महासचिव डा० सुधीर पासवान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम आजाद,महंथ शुकदेव दास, पंकज दास, चन्द्र कला दासीन आदि संतों महंथो ने अपने प्रवचन एवं भजन से अध्यात्मिक माहौल उत्पन्न कर दिया। सभी अतिथियों का स्वागत चन्द्र देव पासवान एवं उनके सभी सुपुत्रों यथा गौतम पासवान ने पुष्पों की माला पहनाकर तथा चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों और श्रोताओं को स्वादिष्ट पूर्ण भंडारा करवाकर कर विदा किया गया।