कुमार की रिपोर्ट
वकोठी,बेगूसराय: प्रखंड कार्यालय स्थित विमर्श कक्ष में माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने की। इस दौरान माहवारी स्वच्छता दिवस के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया गया।इस दौरान माहवारी के संबंध में अधिक से अधिक जागरूक करने पर भी बल दिया गया।इसमें बताया गया है कि माहवारी स्वच्छता दिवस का मुख्य उद्देश्य लड़कियों एवं महिलाओं को माहवारी के कारण आने वाली चुनौतियों के प्रति जागरूक करना है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि माहवारी सिर्फ महिलाओं एवं किशोरियों का मुद्दा नहीं बल्कि इस पर पुरुषों की भी भागीदारी होनी चाहिए।माहवारी के दौरान महिलाओं और किशोरियों को सुरक्षित और स्वस्थ्य माहवारी का अनुपालन करने के लिए सही सूचना एवं सुविधाओं का उपयोग संबंधी बातों को लेकर जागरूक किया जाएगा। मौके पर पीएचसी प्रभारी राजीव रंजन चौधरी, बीएचएम आशुतोष गांधी, बीसीएम सुशील कुमार, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर अमर कुमार, आईसीडीएस, सीडीपीओ, एवं एल एस नावकोठी आदि उपस्थित थे।