करमा पूजा के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम के साथ संपन्न हुआ इस प्रतियोगिता में बच्चे-बच्चियों के साथ साथ महिला पुरषों एवं बुजुर्गों ने भाग लिया दोपहर 2 बजे उराँव समाज के सलाहकार बुधु खलखो द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया जो कि संध्या 7 बजे समाप्त हुआ बच्चों के लिए 100 मीटर दौड़,गोली चम्मच रेस,मेढक रेस,युवाओं के लिए गोला फेक,3000 मीटर की दौड़,महिलाओं के लिए 200 पैदल यात्रा, तास पत्ती खेल, म्यूजिकल चेयर एवं बुजुर्गों के लिए 300 मीटर पैदल यात्रा का आयोजन किया गया।
संध्या में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीतारामडेरा के थाना प्रभारी भूषण कुमार, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी बंटी सिंह एवं सम्मानित अतिथि के रूप में राकेश उराँव, शम्भू मुखी,उपेन्द्र बानरा,बुधराम खलखो,बुधु खलखो, सोमा कोया,राजेन कुजूर,संतोष लकड़ा,सोहराय लकड़ा,शामिल हुए सभी अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं जावा जागरण एवं उपवास करने वाली लड़कियों को तथा रक्तदान करने वाले युवाओं को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि भूषण कुमार ने आयोजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में समाज एवं प्रशासन दोनों साथ मिलकर और भी रचनात्मक कार्यों को करेंगे
जिसके कारण समाज के युवा वर्ग को नशामुक्त किया जा सके एवं उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा इसके लिए रोजगार कैम्प का भी आयोजन किया जायेगा भूषण कुमार ने सभी सहयोग की अपील की है जिसे सभी बस्तीवासियों ने भी स्वीकार किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सावना लड़का ने किया एवं संचालन रामू तिर्की एवं किशोर लकड़ा ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में गंगाराम तिर्की, रामू तिर्की, सावना लकड़ा,बबलू खालको,लखन कुजूर, जीतू खलखो, अमरदीप तिर्की, रोशन मिंज,आकाश कुजूर,बहादुर कच्छप, एतवारी कुजूर,पेतन कुजूर,शांति तिर्की समेत अन्य महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा अन्त में धन्यवाद ज्ञापन गंगाराम तिर्की ने दिया