सड़क दुर्घटना में एक की मौत एक घायल
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : थाना क्षेत्र अंतर्गत औगान गांव में पीपरा कदराबाद पीडब्ल्यूडी पथ पर शुक्रवार को सुबह में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। मृतक की पहचान रसलपुर निवासी करीब 50वर्षीय राजेन्द्र चौधरी के रूप में की गई। बताया जाता है कि मृतक राजेन्द्र चौधरी सुबह में प्रतिदिन अपने घर से औगान गांव तक टहलने आते थे, स्थानीय लोगों ने बताया कि औगान यूको बैंक के पास मृतक राजेन्द्र चौधरी रसलपुर की ओर से आ रहे थे, कि तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनको पीछे से ही ठोकर मार दी, जिससे वे घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिए। मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक तीन पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर बसे। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिए। थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि सम्बन्ध में टेम्पू पर प्राथमिकी दर्ज की गई है ।मामले की छानबीन कर करबाई की जाएगी।