सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर श्री चंदन कुमार, (भा०प्र०से०) उपायुक्त, रामगढ़ एवं श्री अजय कुमार, (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वार रामगढ़ जिलान्तर्गत स्थित न्यू टाउन हॉल में साईबर अपराध से बचाव, सुरक्षित इंटरनेट का उपयोग, सावधानियां एवं जागरूकता से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यशाला में मुख्य रूप से उपायुक्त, रामगढ़, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ एवं उप-विकास आयुक्त, रामगढ़ के द्वारा सुरक्षित इंटरनेट के उपयोग, साईबर अपराध से बचाव, बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि साईबर अपराधी 1. फर्जी ऐप डाउनलोड कराकर खाता करते हैं खाली 2. लॉटरी लगने का झांसा देकर लगाते हैं चपत 3. गूगल में कोरियर सर्विस के नाम पर ठगी 4. ओएलएक्स में सामान बेचने के नाम पर ठगी 5 बड़ी कंपनी के नाम पर होती है ज्यादा ठगी । 5. ऑनलाईन शॉपिंग के नाम पर होता है फ्रॉड । 6. आपके किसी परिजन के गिरफ्तारी का झांसा देकर ठगी । 7. ऑनलाईन गेम के माध्यम से अधिक पैसे का लालच देकर ठगी करना जैसे अन्य कई माध्यम से साईबर फ्रॉड किया जा सकता है।
साईबर फ्रॉड होने के बाद के 2-3 घंटे बहुत ही अहम होते है, जिसमें आपके पैसे बचाए जा सकते हैं। साईबर ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाईन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं।
इस मौके पर गुरूनाक पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के बच्चों के द्वारा नाटक के माध्यम से इंटरनेट, सोशल मीडिया एवं साईबर अपराध के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यशाला में उपस्थित स्कूल के बच्चों एवं अन्य आम जनता को जागरूक किया गया।
इस कार्यशाला में मुख्य रूप से उप-विकास आयुक्त, रामगढ़, प्रभारी पदाधिकारी, गोपनीय, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), पुलिस निरीक्षक, यातायात, गुरूनाक पब्लिक स्कूल, रामगढ़, डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के शिक्षक / बच्चें एवं अन्य आम जनता उपस्थित रहें।