चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
गवानपुर ,बेगुसराय :प्रधान मंत्री वन्दना योजना में हुए बदलाव के बारे में एक दिवसीय प्रशिक्षण वाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को सीडीपीओ प्रतिमा आचार्य ,प्रखंड समन्वयक मौसमी कुमारी कार्यपालक सहायक गोविंद कुमार द्वारा दिया गया इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रधानमंत्री वंदना योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि इस योजना अंतर्गत पहली बार मां बनने वाली गर्भवती महिला को सशर्त दो किश्तों में ₹5000/- की लाभ राशि दी जायेगी।द्वितीय शिशु के कन्या होने पर ₹6000/- की राशि एक किस्त में दी जायेगी, लाभार्थी का गर्भावस्था के दौरान पंजीकरण कराना आवश्यक होगा।वर्तमान वित्तीय वर्ष में भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जिलावार लक्ष्य इस पत्र के साथ।संलग्न कर भेजा जा रहा है।PMMVY 2.0 हेतु नया पोर्टल लागू किया गया है, जिसका URL https://pmmvy.nic.in है।
नये पोर्टल हेतु क्रमश: जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (DNO), बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ( SO), महिलापर्यवेक्षिका (LS) एवं आंगनबाड़ी सेविका (FF) का login ID एवं Password जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को ईमेल के माध्यम से भेजा जा रहा है।विभागीय स्तर पर आवेदनों की प्रविष्टि/अपडेट आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा किया जायेगा, तत्पश्चात महिला पर्यवेक्षिकाओं के द्वारा सत्यापन एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा अनुमोदन किया जायेगा।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा अनुमोदनोपरांत राज्य स्तर पर भुगतान की प्रक्रिया PFMS केमाध्यम से की जायेगी।महिला पर्यवेक्षिका के login ID से लाभुक के पंजीकरण, लाभुकों की विवरणी से संबंधित अपडेट करने काप्रावधान किया गया है।नये पोर्टल पर लाभुक द्वारा भी आवेदन करने का प्रावधान किया गया है।आवेदन में लाभुकों का मोबाईल न० देना अनिवार्य है।लाभुक का आधार एवं बैंक खाता में वर्णित नाम एक ही होना अनिवार्य होगा।पात्र लाभुक होंगे.जिनका वार्षिक परिवारिक आय 8 लाख से कम हो ,मनरेगा जॉब कार्ड धारी लाभुक ,किसान सम्मान निधि अंतर्गत लाभुक,ई-श्रम कार्ड धारी लाभुक,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभुक,BPL राशन कार्ड धारी लाभुक,आंशिक या पूर्ण रूप से दिव्यांगजन,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महिलाएंगर्भवती आवेदक हो सकते हैं मौके पर सेविका अर्चना कुमारी , वन्दना कुमारी,अंजली कुमारी,अनीता कुमारी,मंजू वर्णवाल सहित सभी सेविका उपस्थित थी।