टाटा स्टील के एच.एस.एम जेडीसी द्वारा एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आज टाटा स्टील के एच.एस.एम जेडीसी द्वारा एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 94 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मेन हॉस्पिटल के डॉक्टर मनीष सिंह उपस्थित थे …साथ ही ब्लड बैंक से निर्जला झा जी उपस्थित थीं ..कार्यक्रम को सफल बनाने में जे.डी.सी चेयरमैन सह विभागीय चीफ पी.एस.एस गणेश , वाइस प्रेसिडेंट श्री राकेश कुमार, एचएसएम की पर्सनेल ऑफिसर चारू खुल्लर , कार्यकारिणी सदस्यों में अमन दीप ,बलिराम सिंह , चंद्रशेखर ठाकुर ,अमित कुमार सिंह ,निरंजन महापात्रा ,मोहन सिंह ,अभिनंदन सिंह ,एस.एन.सिंह व अजय कुमार मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा जबकि अंजलि कुमारी , सनथ मुरमू , रमेश राणा , अभिषेक सिंह ने पहली बार ब्लड डोनेशन किया ।