रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी) । लौकहा थाना क्षेत्र के बनरझुल्ली गांव से एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किये जाने की जानकारी है । थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल बताते हैं कि रात्रि गश्ती दल ने शनिवार तड़के इन्डो-नेपाल सीमा की तरफ से एक साईकिल सवार को आते देखा और संदेह के आधार पर रोका । उसकी साईकिल पर बोरा बंधा हुआ था । बोरे की तलाशी में उसमें से एक सौ बोतल नेपाली शराब की बोतलें बरामद की गयीं । उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया । उसकी पहचान खुटौना थाना क्षेत्र के गोठ परसाही गांव के उमेश कुमार साह के रूप में की गई है । शराब तथा साईकिल जब्त कर उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं में मामला दर्जकर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।