गुड्डू कुमार की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय : मुख्यसचिव बिहार सरकार के निर्देश एवं जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में बुधवार को भगवानपुर प्रखण्ड के तीन पंचायतों में क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण कर जमीनी स्तर पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का हाल जाना । इस निरीक्षण के क्रम में लखनपुर पंचायत का निरीक्षण बेगूसराय के डीसीएलआर सचिदानंद सुमन ने किया तो बनबरीपुर पंचायत का निरीक्षण बीडीओ मुकेश कुमार ने किया । साथ ही भीठसारी पंचायत का निरीक्षण सीओ वीणा भारती ने की। इन अधिकारियों ने पँचयतो में सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में हर घर नल का जल की स्थिति, घर घर तक पक्कीकरण ,गली नली ,प्राथमिक विद्यालय, मध्यविद्यालय, एवं उच्चतर मध्यविद्यालय ,पंचायत में स्वास्थ्य सेवाओं ,आंगनबाड़ी की स्थिति, मनरेगा, प्रधान मंत्री आवास योजना की व्यवस्था की स्थिति को जाना । इस दौरान सीओ वीणा भारती के अपने निरीक्षण के क्रम में भीठसारी पंचायत में लोगों ने बतया की नल जल से पानी नमकीन निकलता है जो पीने योग्य नही है कई जगह नल का टोटी टूटा हुआ है ।वही बीडीओ मुकेश कुमार ने प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र बनबारिपुर में डॉक्टर को उपस्थित पाया वही दबा पारासिटामोल को छोड़ कोई दबा उपलब्ध नही पाया।तीनो पदाधिकार्यो ने अन्य सभी योजनाओं को अपने जांच में कुल मिलाकर सही पाया।