पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वी जयंती के मौके पर, झारखंड प्रदेश बीजेपी कार्यालय में लगी उनकी जीवनी पर प्रदर्शनी, .
*पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष, बाबूलाल मरांडी ने किया उद्घाटन
*झारखंड के सभी जिलों में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों-विचारों पर होंगी संगोष्ठियां
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर आज प्रदेश भाजपा शताब्दी वर्ष के रूप में मना रही है । पूरे साल लगातार कार्यक्रम होते रहेंगे। पार्टी अटल जयंती (25 दिसंबर ) को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है । इस मौके पर राज्य के सभी जिलों में वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
बाबूलाल मरांडी ने अटल बिहारी वाजपेई के कई कार्यो को याद करते हुए कहा जीटी रोड, प्रधानमंत्री सड़क योजना 1999 कारगिल युद्ध, परमाणु परीक्षण ऐसे कई कार्यो को किया जो अविस्मरणी है.
उन्होंने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को झारखंड के लोग युगों-युगों तक याद रखेंगे। अटलजी की ही देन है कि झारखंड। वे एक राजनेता ही नहीं, बल्कि प्रखर वक्ता और कवि भी थे। राजनीति के क्षितिज पर वे सदैव अजातशत्रु रहे। विपक्षियों ने भी उनके संबोधन को हमेशा ध्यान से सुना। वे जनसंघ और भाजपा के संस्थापक थे। उन्होंने अपने अथक परिश्रम से एक विशाल संगठन खड़ा किया। गांव, गरीब, किसान, पिछड़ा सभी को मुख्यधारा में लाने के लिए जीवनभर प्रयासरत रहे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांवों को शहर से जोड़ा।
प्रधानमंत्री स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, सर्वशिक्षा अभियान, पोखरण परीक्षण जैसे अनेक कल्याणकारी और ऐतिहासिक काम से नई पीढ़ी को परिचित कराने के लिए भाजपा शताब्दी वर्ष में ये कार्यक्रम करेगी। बुधवार को जिलों में होनेवाली संगोष्ठियों में अटलजी के साथ काम करनेवाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से उनके अनुभव सुने जाएंगे। प्रदेश कार्यालय में उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया
झारखंड भी अटल बिहारी वाजपेई की देन है. इसलिए अटल बिहारी वाजपेई को शत-शत नमन करते हैं उनके कार्यों को याद करते हैं