उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) द्वारा समाहरणालय सभागार में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर जामताड़ा जिला अंतर्गत 02 शिक्षकों को अनुमंडल एवं जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022 से किया गया सम्मानित।*
उपायुक्त ने जिलेवासियों को दी शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
*∆ हमारे शैक्षणिक विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं शिक्षक – उपायुक्त*
आज दिनांक 05.09.2022 को समाहरणालय जामताड़ा के सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने जिले वासियों को शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हम सभी के जीवन में शिक्षक का बहुत बड़ा योगदान होता है। शिक्षक हमारे शैक्षणिक विकास के साथ-साथ हमारे व्यक्तित्व के निर्माण में अहम योगदान निभाते हैं। कहा कि आप सभी अवगत हैं कि पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान की स्मृति में उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में शिक्षक दिवस शिक्षकों के प्रति स्नेह प्रकट करने का अवसर देता है। एक सफल शिक्षक वही है जिसमें सकारात्मकता हो, सीखने एवं सिखाने का ललक हो।
आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने अनुमंडल स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022 शिक्षक श्री ए बी माईल टुडू को एवं जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022 हेतु चयनित शिक्षक श्री उत्तम कुमार मंडल को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र, चेक तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही उज्वल भविष्य की कामना की गई।
*जिसमें अनुमंडल स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022 हेतु प्रदान किया गया। वहीं जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022 प्रदान किया गया।*
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार राम,अनुमदल शिक्षा पदाधिकारी श्री सुरेश महतो, एडीपीओ श्री संजय कापरी,प्रधान लिपिक श्री दिलीप हेंब्रम सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।