पोटका_विधानसभा -: जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत दिशोम जाहेर करनडीह में जाहेर थान कमिटी, दिशोम जाहेर करनडीह द्वारा आयोजित दिशोम_बाहा के शुभ अवसर पर शामिल होकर नायके बाबा की अगुवाई में जाहेरथान में दिशोम बाहा बोंगा की पूजा-अर्चना कर उनके चरणों में नत मस्तक होकर क्षेत्रवासियों के जन कल्याण के लिए प्रार्थना किए।
हम सभी आदिवासी प्रकृति की पूजा करते हैं और इसकी रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है ।मौके पर नायके बाबा ,माझी बाबा, ग्राम प्रधान, एवं झामुमो के गणमान्य नेतागण आदि उपस्थित हुए।