मलेरिया दिवस पर सभी अपनो को इस से बचने के लिए जागरूक करे : प्रवक्ता सुमन सलूजा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) जिला चुनाव आइकन हिसार एवं हिन्दी प्रवक्ता सुमन सलूजा ने मलेरिया दिवस पर जागरूकता संदेश देने हेतु बताया कि मलेरिया दिवस मनाने का एक ही उद्देश्य है कि सभी नागरिकों को इस से जागरूक किया जाए। यह बीमारी मादा एनाफलीज मच्छर से फैलती है।क्योंकि पुराने जागरूक बुजुर्गो द्वारा फरमाए शब्दों में सुनते आ रहे है कि पहला सुख निरोगी काया। कोई भी रोग अगर हमे लगता है तो उसका बहुत लंबे समय दुष्प्रभाव रहता है। कई बीमारियां तो जानलेवा भी साबित हो सकती है। तो सबसे जरूरी कार्य है खुद के स्वास्थ्य पर ध्यान देना। इस जानलेवा बीमारी मलेरिया से बचने के लिए हम अपने आप पास पानी को ठहरने न दे। अपने कुलर को साफ रखे। अपने आप किसी तरह की गंदगी न होने दे। समय समय पर दवाई का छिड़काव करे। हरियाणा सरकार के प्राथमिक विद्यालयों में भी सीआरपी के अंतर्गत विद्यार्थियों की जागरूक किया जा रहा है उनके साथ सभी के लिए यह जागरूकता जरूरी है इसके लिए सभी बचाव के कार्य आवश्यक है। खुद तो प्रेरित हो हो उसके साथ अपने रिश्तेदारों,मित्र संबंधियों को भी जागरूक करे।