देश के लिए अब जीने की जरूरत, बलिदानों को याद रखे युवा : पारस
आज़ादी को पाने के लिए लाखों कुर्बानीयो को हम देश वासियों को याद कर उनके सपने पूरे करना हम सब का दायित्व है । आज देश के लिए जीने की जरूरत है । देश में भुखमरी , अशिक्षा और भ्रष्टाचार की लड़ाई को हम सब को मिल कर लड़ना है ये बाते राज्य पर्वेक्षण बोर्ड के सदस्य और शिक्षाविद श्री पारस नाथ मिश्रा ने गोलमुरी खालसा क्लब में आयोजित आज़ादी का अमृतोसत्व में विद्यार्थियों को संबिधित करते हुए कहीं । खालसा क्लब में हेमकुंड पब्लिक स्कूल और खालसा हाई स्कूल के द्वारा आज़ादी के 75 वर्ष में आज़ादी का अमृत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी और शिक्षाविद श्री पारस नाथ मिश्रा उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के सचिव श्री गुरदीप सिंह ने मुख्य अतिथि श्री पारस नाथ मिश्रा , तरसेन सिंह ,कश्मीर सिंह को पुष्पगुक्ष दे कर स्वागत किया उसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया । कार्यक्रम में स्कूल के बच्चो ने देश भक्ति गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये । विभिन्न कक्षा के बच्चो के बीच देश भक्ति गीत , नृत्य और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । अतिथियों विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुस्तक दे कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से तरसेंन सिंह , गुरदीप सिंह , कश्मीर सिंह , पलमिन्दर सिंह , कुलदीप सिंह , नानक सिंह , प्रताप सिंह , सविंदर कौर , बलजीत कौर , कमलजीत कौर , नवदीप कौर , सरोज सवलोक , प्रभावती , नौजवान सिख सभा के प्रतिनिधि , विद्यालय के छात्र छत्राएँ उपस्थित थे ।