नोएडा. यूपी के नोएडा में श्रीकांत त्यागी के बाद अब एक गालीबाज महिला का वीडियो सामने आया है. नोएडा के जेपी विश टाउन में भव्या रॉय नाम की इस महिला ने सोसायटी के गार्ड के साथ बदतमीजी, हाथापाई की और गाली गलौच की है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये
महिला पेशे से एक वकील है. वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेशी के बाद उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं गार्ड ने भी मामले की लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने महिला के खिलाफ ढ्ढक्कष्ट की धारा 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया था.
यह है पूरा मामला
रविवार को सोशल मीडिया पर नोएडा से एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें एक महिला सोसायटी का गेट देरी से खोले जाने के कारण एक गार्ड से बदतमीजी करती नजर आ रही थी. ये वीडियो जेपी ग्रीन विश सोसाइटी का है. इस वीडियो में महिला गार्ड का हाथ पकड़े हुई है और अभद्र भाषा का
उपयोग करती दिख रही है. महिला की बदतमीजी से नाराज गार्ड नौकरी छोडऩे तक की बात कर रहा है, लेकिन महिला बिहार का नाम लेकर सभी गार्ड्स को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रही है. वीडियो करीब 2 मिनट से अधिक का है और इस वीडियो के सामने आने के बाद नोएडा पुलिस ने मामले में कार्रवाई की.