लूट कांड में संलिप्त 03 अपराधियों को लूटे गये मोटरसाईकिल एवं मोबाईल के साथ पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार ।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगुसराय : 26.06.23 को समय करीब 09:30 बजे रात्री में सुबोध कुमार पे० स्व० बलदेव दास सा० महमदपुर वार्ड नं0 38 थाना नगर जिला- बेगूसराय जो अपने मित्र के मोटरसाईकिल से निमाचादपुरा थानान्तर्गत अझौर गाँव अपने ससुराल जा रहे थे इसी दौरान कारूबाबा स्थान के आगे दो मोटरसाईकिल पर सवार चार अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर सुबोध कुमार का मोटर साईकिल BR09AF – 4834 को रोक कर मोटरसाईकिल एवं मोबाईल लूट लिया गया था। इस संबंध में नीमाचांदपुरा थाना कांड सं० 90 / 23 दिनांक 30.06.23 धारा-392 भा0द0वि० के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया।पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कांड के उदभेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श् अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें अंचल निरीक्षक सदर पु०नि० मदन कुमार, पु०अ०नि० अमितकांत थानाध्यक्ष निमाचांदपुरा, प्रशिक्षु पु०अ०नि० प्रवीण कुमार निमाचादपुरा थाना, प्रशिक्षु पु०अ०नि० उपेन्द्र कुमार, निमाचादपुरा थाना सशस्त्र बल निमाचाँदपुरा एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।
गठित टीम के द्वारा सूचना ,आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस घटना में संलिप्त अपराधी . छोटू कुमार पे० दिनेश महतो सा० चक्का थाना नावकोठी जिला- बेगूसराय ,बिट्टू कुमार पे0 पवन महतो सा० चक्का थाना नावकोठी जिला- बेगूसराय, मृत्युंजय कुमार पे0 चन्द्रदेव यादव सा0 चक्का थाना नावकोठी जिला- बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तर अभियुक्तों के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया, जिसके निशानदेही पर लूटा गया पल्सर मोटरसाईकिल एवं मोबाईल बरामद किया गया।