सांसद विद्युत महतो ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर से बाहरगोड़ा तक हाइवे के काम की मॉनिटरिंग में होंगी दिक्कत :विद्युत महतो
घाटशिला l संवाददाता
सांसद विद्युतवरण महतो ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर एनएचएआई जमशेदपुर के ऑफिस को रांची स्थित ऑफिस में मर्ज करने का विरोध किया है। सांसद ने केन्द्रीय मंत्री का जमशेदपुर शहर में एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं को धरातल पर उतारने समेत एनएच-33 एवं 6 के देखरेख की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि यदि जमशेदपुर ऑफिस को बंद कर दिया जाएगा तो इसका प्रतिकूल प्रभाव उक्त परियोजनाओं पर पड़ेगा। रांची ऑफिस में बैठकर ही 150-210 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बहरागोड़ा और घाटशिला के एनएच में चलने वाली कार्यों की मॉनिटरिंग संभव नहीं हो सकेगी।
बहरागोड़ा अंडरपास के दोनों ओर की सर्विस रोड जो काफी जर्जर एवं दयनीय स्थिति में है। जर्जर सड़क को दुरुस्त करने के लिए विभाग की ओर से जल्द टेंडर निकलना है। इसी तरह, जमशेदपुर से बहरागोड़ा के बीच 5 अंडरपास एवं 30 पूल का निर्माण होना है जिसके लिए प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जरूरत है। बहरागोड़ा बस स्टैंड और घाटशिला फुलडूंगरी के समीप भी अंडरपास का निर्माण प्रस्तावित है जिसके लिए एनएचएआई का ऑफिस जमशेदपुर में ही रहना आवश्यक है। महुलिया से दारिसोल तक लगे सभी स्ट्रीट लाइट जो अक्सर खराब रहते है उसकी देखरेख के साथ ही एनएच पर बन रहे गड्ढों की मरम्मत के लिए भी समय-समय पर पदाधिकारियों की मॉनिटरिंग आवश्यक है। टोल के संचालन के साथ अन्य महत्वपूर्ण सड़क को नेशनल हाइवे के रूप में डेवलप करने के लिए भी कार्यालय का जमशेदपुर में बना रहना अति आवश्यक है। सांसद ने कहा कि एनएचएआई ऑफिस के बंद होने से 15 से अधिक कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे जिससे उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्तपन्न हो जाएगी। कार्यालय बंद होने से जमशेदपुर से बहरागोड़ा के बीच एनएच से सम्बंधित छोटी-बड़ी समस्याओं के निदान में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सांसद ने केंद्रीय मंत्री से एनएचएआई ऑफिस जमशेदपुर को रांची शिफ्ट नहीं करने की मांग की है।