कृप्या प्रयोग किए सेनेटरी नेपकिन, डायपर आदि का निस्तारण करने के पहले विचार करें: अखिलेश चौधरी
जमशेदपुर महानगर स्थित बारीडीह क्षेत्र निवासी, भाजपा जमशेदपुर से जुड़े एक सक्रिय कार्यकर्त्ता, शहर के “ब्लेड मैन” की उपाधि प्राप्त, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले, “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड” नामधारी अखिलेश चौधरी की अगुआई वाली संस्था “स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान” के बैनर तले प्रदेश की आम जनता से और प्रबुद्ध नागरिकों से एक अपील : कृप्या प्रयोग किए सेनेटरी नेपकिन, डायपर आदि का निस्तारण करने के पहले विचार करें कि आपके द्वारा घरों के नजदीक, क्षेत्र की गली आदि, डस्टबिन में आपके फेंके गए नैपकिन आदि से कितने ही जीव जंतुओं को कई तरह की बीमारियां लग रही हैं तो उनसे आमजन भी प्रभावित हो रहा है। अतः #स्वामी_विवेकानंद_सेवा_संस्थान के महासचिव अखिलेश चौधरी द्वारा अभियान चलाकर शहर के स्कूलों, शिक्षा संस्थानों में युवाओं से मिलकर नैपकिन आदि के इस्तेमाल और उसके निस्तारण के तरीके और उपाय के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आप सभी सम्मानित जनता के हर वर्ग से अनुरोध है कि आप इस अभियान से जुडें