उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2022 23 में वर्ग आठ में अध्ययनरत जामताड़ा जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण हेतु जिला स्तरीय साईकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न
आज दिनांक 03 अगस्त 2023 को कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में वर्ग आठ में अध्ययनरत जामताड़ा जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण हेतु जिला स्तरीय साईकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की गई।
बैठक में बताया गया कि प्रखंड स्तरीय साइकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति से अनुमोदित सूची के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में वर्ग आठ में विभिन्न कोटिवार जामताड़ा प्रखंड के 926, करमाटांड़ 1119, नारायणपुर 2414, नाला 1647, कुंडहित 529 एवं फतेहपुर 420 मिलाकर कुल 7055 छात्र छात्राओं की सूची का अनुमोदन हेतु उपलब्ध कराया गया।
उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी से विचार विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से वर्ग अष्टम में 7055 छात्र छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का लाभ हेतु प्रखंड स्तर पर प्राप्त सूची का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
उपायुक्त द्वारा बैठक में कहा गया की सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को ससमय मिले इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से भी प्रयास करें।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार राम, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम भगत,UID श्री राजीव कुमार, EDM श्री बिरजू राम सहित अन्य स्बंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।