जामताड़ा जिला को अबिलंब सुखाड़ क्षेत्र घोषित करे सरकार।।
भारतीय जनता पार्टी कुंडहित मंडल के अध्यक्ष सजल दास ने अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता आयोजित किया। सजल दास ने कहा कि 2022 का सुखाड़ का पैसा अभी तक किसानों का नहीं मिला है यह बहुत ही दुखद है। कुछ दिन पहले झारखंड के 13 जिलों को सूखा घोषित किया था जो कि पेपर में निकला है । मंडल अध्यक्ष सजल दास ने बताया कि उसमें जामताड़ा का नाम नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है जामताड़ा जिला में अभी तक दो खेती नहीं हुआ है।
जामताड़ा जिला के लोगों के पास खेती को छोड़कर दूसरा कोई काम ही नहीं है ।जिसमें अनावृष्टि होने के कारण किसानों को काफी कष्ट झेलना पड़ रहा है । मैं सरकार से मांग करता हूं कि अभिलंब जामताड़ा जिला को सूखा घोषित करें और किसानों को उचित मुआवजा दें।
मौके पर उपस्थित निर्मल कुमार, प्रताप माजी,कार्तिक मंडल, काशिनाथ मंडल, बिमल वाउरी,राकेश बाद्यकर,लोकनाथ माजी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अखबार में 13 जिलों को सुखाड़ उसमें जामताड़ा का नाम नहीं आने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जताया नाराजगी, कहा जामताड़ा को अविलंब करें सुखाड़ घोषित
Previous Articleराष्ट्रीय सेमिनार तालकोटला स्टेडियम नई दिल्ली मे भाग लेने जामताड़ा से दिल्ली के लिए डीलर एसोसिएशन का शिष्टमंडल रवाना
Next Article संजात गांव में हुए चोरी मामले में एक युवक गिरफ्तार